पन्ना। जिले में चिटफंड केपनी द्वारा लोगों से ठगी का मामला सामने आया है. पवई थाने में सक्रीय चिटफंड कम्पनी सेफसोक अशिक्षित जनता से पैसे लेकर उन्हें मोटी रकम देने का वादा कर उनसे ठगी को अंजाम देती है.
गरीबों को लूट रही चिटफंड कंपनियां, पुलिस जांच में जुटी - रकम
पवई थाने में सक्रीय चिटफंड कम्पनी सेफसोक अशिक्षित जनता से पैसे लेकर उन्हें मोटी रकम देने का वादा कर उनसे ठगी को अंजाम देती है.
![गरीबों को लूट रही चिटफंड कंपनियां, पुलिस जांच में जुटी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4351904-thumbnail-3x2-imp.jpg)
गरीबों को लूट रही चिटफंड कंपनियां
गरीबों को लूट रही चिटफंड कंपनियां
सेफसोफ आनलाईन मार्केटिंग प्राईवेट ने लोगों से 20 से 25 हजर रुपये की रकम वसूल किए और लोगों को हर हफ्ते 1000 रुपये देने का झांसा दिया, लेकिन 6 महीने बीत जाने के बाद भी लोगों को कुछ नहीं मिला. परेशान होकर लोगों ने पवई थाने पहुंच कर चिटफंड कम्पनी के खिलाफ धोका-धडी की शिकायत दर्ज कराई.