चोरों ने SBI के ATM से उड़ाये 67 लाख रुपये, चार गिरफ्तार, अन्य की तलाश में जुटी पुलिस
जुन्नारदेव में एसबीआई के एटीएम से चोरों ने 67 लाख रुपए उड़ा दिये, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है, साथ ही अपने चार अन्य साथियों का नाम भी पुलिस को बताया है.
छिंदवाड़ा। जुन्नारदेव में 25 जुलाई की रात एसबीआई के एटीएम से 67 लाख रुपए की चोरी हुई थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो कुछ अहम सुराग मिले, जिसके बाद पुलिस ने रवि बेलवंशी निवासी नौलाखापा को गिरफ्तार किया. जिससे पूछताछ के बाद पुलिस ने पूरे गैंग का खुलासा किया और चार आरोपियों की पहचान की गई है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.
पुलिस ने चारों आरोपियों के पास से गैस कटर के अलावा दो कार, 6 मोबाइल जब्त किया है, रवि ने पुलिस को बताया था कि हरियाणा-महाराष्ट्र से कुछ लोग आए थे, जिनकी मदद से चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था.
TAGGED:
mp news chhindwara