मंदसौर| महाशिवरात्रि के मौके पर मंदसौर के भगवान पशुपतिनाथ मंदिर पर भी सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है. भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए यहां आज देश-विदेश से कई श्रद्धालु पहुंचे हैं. वहीं श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर प्रशासन ने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है.
मंदसौर के भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के कपाट सुबह 4 बजे से ही खुल गए हैं. आज महाशिवरात्रि के मौके पर पुजारियों ने सबसे पहले भगवान शिव का रूद्राभिषेक कर प्रातः कालीन आरती की. इसके बाद श्रद्धालुओं ने दर्शन करना शुरू किया. प्रशासन ने श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर यहां महिलाओं और पुरुषों के दर्शन के लिए अलग-अलग व्यवस्था की है.