मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / headlines

कर्नाटक के पूर्व सीएम एसएम कृष्णा के दामाद का मिला शव, सोमवार से थे लापता - VG Siddhartha

सोमवार से लापता सीसीडी के फाउंडर वीजी सिद्धार्थ का शव मिला है. वीजी सिद्धार्थ कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा के दामाद थे, उनका शव मंगलुरु के नेत्रावती नदी से मिला है.

फोटो सोशल मीडिया

By

Published : Jul 31, 2019, 8:00 AM IST

Updated : Jul 31, 2019, 8:41 AM IST

बेंगलुरु। कर्नाटक के पूर्व सीएम एसएम कृष्णा के दामाद और सीसीडी (Cafe Coffee Day) के फाउंडर वीजी सिद्धार्थ का शव मिल गया है. सिद्धार्थ कर्नाटक के पूर्व सीएम एसएम कृष्णा के दामाद थे. वे कल से लापता थे. जानकारी के अनुसार सिद्धार्थ मंगलवार को नेत्रावती नदी के किनारे से लापता बताए गए थे. आज उनका शव नेत्रावती नदी में मिला है.


मंगलवार को अचानक लापता हुए थे सिद्धार्थ बता दें कि 'कैफे कॉफी डे' के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ मंगलुरु जाने के दौरान रास्ते से लापता हो गये थे जिसके बाद अधिकारियों ने मंगलवार को सघन तलाश अभियान शुरू कर दिया था.


पुलिस के मुताबिक कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा के दामाद सिद्धार्थ को दक्षिण कन्नड़ जिले के कोटेपुरा इलाके में नेत्रावती नदी के पुल के पास सोमवार रात देखा गया था.सिद्धार्थ का पता लगाने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), तटरक्षक, होम गार्ड, अग्निशमन विभाग एवं तटीय पुलिस की सेवा ली गई थी.स्थानीय मछुआरे भी अपनी नौकाओं के साथ तलाश अभियान में शामिल हो गए थे.
सिद्धार्थ सोमवार की दोपहर बेंगलुरु से हासन जिले के सक्लेशपुर के लिए निकले थे लेकिन अचानक उन्होंने अपने कार चालक से मंगलुरु चलने को कहा था.


पुलिस ने बताया कि नेत्रावती नदी पर बने पुल के पास वह कार से उतर गए और उन्होंने चालक से कहा कि वह टहलने जा रहे हैं.दक्षिण कन्नड़ जिले के उपायुक्त सेंथिल शशिकांत सेंथिल ने 'कहा, 'उन्होंने (सिद्धार्थ) चालक से उनके आने तक रुकने को कहा था. जब वह दो घंटे तक वापस नहीं आए तो चालक ने पुलिस से सम्पर्क कर उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई.' मंगलुरु के पुलिस आयुक्त संदीप पाटिल ने एक संदेश में कहा, तलाश में स्थानीय मछुआरों की मदद ली जा रही है. हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्होंने किस-किससे फोन पर बात की थी.'

Last Updated : Jul 31, 2019, 8:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details