भोपाल। लोकसभा चुनाव के मतदान शुरू होते ही मतदान केंद्रों पर जनता उत्साहित नजर आ रही है. मतदान के इस पर्व पर लोग बढ़-चढ़कर भागीदारी ले रहे हैं. कुछ मतदाता अपने पूरे परिवार के मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं, यानि तीन जनरेशन एक साथ वोट डालने पहुंच रही है.
एक ही परिवार की तीन जनरेशन ने साथ दिया मतदान, देश की सुरक्षा को बताया महत्वपूर्ण - bhopalloksabhaelection
तदान के इस पर्व पर लोग बढ़-चढ़कर भागीदारी ले रहे हैं. कुछ मतदाता अपने पूरे परिवार के मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं, यानि तीन जनरेशन एक साथ वोट डालने पहुंच रही है.
भोपाल के सुभाष स्कूल में एक परिवार की तीन पीढ़ियां साथ मतदान करने पहुंची. परिवार के सदस्यों ने मतदान करना अपना कर्तव्य बताया. उन्होंने मतदान देकर देश में मजबूत सरकार बनाने की बात भी कही. वहीं युवा वोटर्स ने रोजगार और महिला सुरक्षा के साथ-साथ ही देश की सुरक्षा को सबसे महत्वपूर्ण बताया.
यहां पहुंच रहे लोग अन्य मतदाताओं से भी मतदान करने की अपील कर रहे हैं. उम्मीदवार को लेकर मतदाताओं का कहना है कि जो प्रधानमंत्री मजबूत फैसले ले सके, उसके नाम पर विचार कर हमने वोट किया है.