मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / elections

लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा कड़ी, राजधानी के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

भोपाल पुलिस हर चौराहे पर तैनात है. लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके, इसके लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.

लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा

By

Published : Apr 20, 2019, 11:55 AM IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिए कुछ दिन बाकी रह गए हैं. इसके चलते पुलिस और भी ज्यादा मुस्तैद हो गई है. लोकसभा चुनाव के लिए विशेष पुलिस बल राजधानी के हर चौराहे पर तैनात है और आने-जाने वाली गाड़ियों की बारीकी से चेकिंग की जा रही है. जगह-जगह चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं.

लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा


नोडल अधिकारी ने बताया कि उन्होंने अलग-अलग पॉइंट बनाकर रखे हैं. समय-समय पर हमारे पुलिस अधिकारी चेंज होते हैं, लेकिन 24 घंटे हम ड्यूटी दे रहे हैं. राजधानी के संवेदनशील एवं अति संवेदनशील इलाकों में एसएफ बीएसएफ के जवान पहरा दे रहे हैं और भोपाल पुलिस हर चौराहे पर तैनात है. लोकसभा चुनाव में किसी प्रकार की कोई हानि ना हो और शांतिपूर्वक लोकसभा चुनाव संपन्न हो, इसके लिए पुलिस की पूरी तैयारी है. उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों की हर सप्ताह ट्रेनिंग होती है, जिसमें उन्हें उनकी ड्यूटी के दौरान किस तरह चौकन्ना रहना है यह बताया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details