आगर मालवा। आगर मालवा लोकसभा क्षेत्र में लोगो में लोकतंत्र के प्रति समर्पण ऐसा है कि पिता की अस्थियां विसर्जित करने से पहले बेटे मताधिकार प्रयोग करने मतदान केंद्र पहुंचे. चंदेल परिवार के बेटों का कहना है कि उनका पहला कर्तव्य देश के प्रति है जिसके चलते वह मतदान करना सर्वोपरि रखा.
पिता की अस्थि विसर्जन के पहले बेटों ने किया मतदान - son casted vote
आगर मालवा लोकसभा क्षेत्र में कि पिता की अस्थियां विसर्जित करने से पहले दो बेटे मताधिकार प्रयोग करने मतदान केंद्र पहुंचे.
अस्थि विसर्जन के पहले बेटो ने किया मतदान
बता दें कि गवलीपुरा निवासी हितेश चंदेल के पिता का निधन दो दिन पहले हुआ था. रविवार को सुबह श्मशान से उनकी अस्थियां एकत्रित कर विसर्जित करने के जाना था, लेकिन हितेश ने अस्थियां विसर्जित करने जाने से पहले मतदान क्रमांक 151 पर जाकर मतदान किया.
हितेश के साथ उसके भाई भी अस्थियां विसर्जित करने के लिए गए. हितेश ने बताया कि पिता की मृत्यु की इस दुखद घड़ी में मतदान करना भी आवश्यक था, इसलिए दोनों भाइयों ने पहले मतदान किया.