सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते की राह नहीं आसान, मूलभूत सुविधाओं से वंचित मतदाताओं में भारी आक्रोश - मंडला लोकसभा सीट
मंडला लोकसभा क्षेत्र के डिंडौरी जिले के लोग चाहते हैं कि क्षेत्र में जितनी भी समस्याएं हैं वह दूर हो जाएं. यहां के लोगों ने साफ कर दिया है कि जो उनकी समस्याओं को दूर करेगा वोट उसे ही जाएगा.
डिंडौरी। बच्चों को कंधे पर बांधकर पानी की तलाश में भटकते आदिवासी अपनी प्यास बुझाने के लिए तपती धूप में हैंडपंप चलाने को मजबूर हैं. ये तस्वीरें सरकार के दावों की पोल खोलने के अलावा सासंद के कामकाज को उजागर करने के लिये काफी हैं. ये हाल तब हैं, जब सरकारें लगातार आदिवासियों को मूलभूत सुविधाओं लैस करने का दावा कर रही हैं, लेकिन जमीनी हकीकत चौंकाने वाली है. बीजेपी सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते के लोकसभा क्षेत्र में न तो पीने का पानी है औ न ही रोजगार. यहां के बाशिंदे दो वक्त की रोटी के लिए तपती धूप में ईंट भट्टों पर जिंदगी गुजार रहे हैं.