रतलाम। आलोट में नवजोत सिंह सिद्धू की सभा के पहले बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. यहां दोनों पक्षों के बीच पथराव भी हुआ. जिसके चलते पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
नवजोत सिंह सिद्धू की सभा में हंगामा, बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़े - रतलाम न्यूज
नवजोत सिंह सिद्धू की सभा के पहले बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आक्रामक हो गए. जिसके चलते पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा.
सिद्धू की सभा में हंगामा
बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाते हुए विरोध जताया. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमला करते हुए जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 'चौकीदार चोर है' के जमकर नारे लगाए, वहीं बीजेपी कार्यकर्ता मोदी के पक्ष में नारेबाजी करते हुए नजर आए. परिस्थितियों को देखते हुए नवजोत सिंह सिद्धू आज आलोट नहीं पहुंचे. वह आलोट की जनता को आगामी दिनों में संबोधित करेंगे. बता दें कि रतलाम में 19 मई को वोट डाले जाएंगे