राजगढ़। राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखी जा रही है. भारी मतों के अंतर होने के वजह से बीजेपी कार्यकर्ता एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मना रहे हैं. साथ ही मोदी के नाम के नारे लगा रहे हैं.
राजगढ़: बीजेपी कार्यालय में जश्न का माहौल, बीजेपी प्रत्याशी 2 लाख मतों से आगे
मध्यप्रदेश की राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी के प्रत्याशी रोडमल नागर कांग्रेस के मोला सुस्तानी से लगभग 2 लाख मतों से आगे चल रहे हैं. जिसके कारण कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं.
मध्यप्रदेश की राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी के प्रत्याशी रोडमल नागर कांग्रेस के मोला सुस्तानी से लगभग 2 लाख मतों से आगे चल रहे हैं. जिसके कारण कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. बीजेपी कार्यकर्ता एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दे रहे हैं.
राजगढ़ विधानसभा से पूर्व विधायक अमर सिंह यादव का कहना है कि हम राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र को भारी मतों से जीतेंगे. वहीं देश में भी मोदी सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि जनता ने दिग्विजय सिंह को उनके कर्मों का जवाब दिया है और हम राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र में कमल का फूल खिला रहे हैं.