मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / elections

मतदान की तैयारियां शुरू, इन मतदाताओं को किया जाएगा सम्मानित - mp news

उज्जैन लोकसभा सीट पर 19 मई को चुनाव हैं. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वोटिंग के दिन जिन लोगों का जन्मदिन और शादी की सालगिरह है, उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा.

मतदान की तैयारियां शुरू

By

Published : May 18, 2019, 2:12 PM IST

उज्जैन। मतदान के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है और इसके लिए उज्जैन के इंजीनियरिंग कॉलेज में ईवीएम और वीवीपैट मशीन का वितरण भी हो गया है. करीब 9 हजार से अधिक कर्मचारी की तैनाती की गई है, साथ ही सुरक्षा के लिए केंद्रीय रिजर्व बल की 9 कंपनियां तैनात की गई हैं.

मतदान की तैयारियां शुरू


उज्जैन जिला निर्वाचन अधिकारी शशांक मिश्रा ने बताया कि सुबह 5:00 बजे से ईवीएम मशीन और भी वीवीपैट मशीन का वितरण किया गया. संसद क्षेत्र क्रमांक 22 उज्जैन के अंतर्गत कुल 8 विधानसभा क्षेत्र हैं. उज्जैन की उत्तर और दक्षिण विधानसभा सहित बड़नगर, नागदा, तराना, घट्टिया, खाचरोद सहित आलोट विधानसभा की सीट, जिसमें संसदीय क्षेत्र में 16,59,643 मतदाता हैं.


मतदान केंद्रों में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं पीने का पानी, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, झूला घर महिला एवं पुरुष के लिए पृथक शौचालय, छाया आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है. गर्मी को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त छाया व्यवस्था मतदान केंद्र के बाहर रहेगी. जिन मतदाताओं का जन्मदिन और शादी की सालगिरह 19 मई को मतदान के दिन है, उन सभी मतदाताओं का सम्मान भी पोलिंग बूथ पर किया जाएगा और ऐसे करीब 40 लोगों ने अपना पंजीयन भी करा लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details