मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / elections

ग्वालियर लोकसभा सीट जीतेगी बीजेपी, कांग्रेस के कई नेताओं ने अंदर ही अंदर की है मदद- प्रभात झा - एमपी समाचार

बीजेपी नेता प्रभात झा अपनी पत्नी और बेटे तुष्मुल झा के साथ जीवाजी गंज स्थित खादी ग्राम उद्योग के मतदान केंद्र पर समर्थकों के साथ पहुंचे.

प्रभात झा ने दिया वोट

By

Published : May 12, 2019, 3:04 PM IST

ग्वालियर। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने विवादित बयान देते हुए कहा कि ग्वालियर सहित प्रदेश की अधिकांश सीटों पर बीजेपी जीत हासिल करेगी, क्योंकि लोग तय कर चुके हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा पीएम बनाना है.

प्रभात झा ने दिया वोट

बीजेपी नेता प्रभात झा अपनी पत्नी और बेटे तुष्मुल झा के साथ जीवाजी गंज स्थित खादी ग्राम उद्योग के मतदान केंद्र पर समर्थकों के साथ पहुंचे. उन्होंने ग्वालियर से बीजेपी प्रत्याशी विवेक नारायण शेजवलकर के प्रचार-प्रसार से बड़े नेताओं की दूरी के सवाल पर कहा कि सभी नेता साथ हैं. उन्होंने यहां तक कह दिया कि कांग्रेस के कई नेताओं ने अंदर ही अंदर उन्हें मदद पहुंचाई है.

प्रभात झा ने दिया वोट

उन्होंने कहा कि पूरे देश में मोदी लहर है और इस बार बड़ी सीटें बीजेपी के पक्ष में आ रही है. ग्वालियर संसदीय क्षेत्र भी पार्टी जीत रही है. उन्होंने सोशल मीडिया पर चल रहे चुनाव के पूर्वानुमान को लेकर कहा कि यह सब कांग्रेस के लोगों द्वारा फैलाया गया भ्रम जाल है, 23 मई को सब साफ हो जाएगा. पार्टी दोबारा सत्ता में आएगी और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details