छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव के शुरुआती रुझान में छिंदवाड़ा से कांग्रेस की बढ़त देखी जा रही है. नकुल नाथ बीजेपी प्रत्याशी की पिछाड़ रहे हैं. वहीं बीजेपी के नत्थन शाह का कहना है कि अंतिम में फैसला उनके पक्ष में होगा.
कमलनाथ के पास धन-बल, मेरे पास जनता का बल -नत्थन शाह - nanthan shah
बीजेपी प्रत्याशी नत्थन शाह ने कहा कि कमलनाथ के पास धन बल है, तो वहीं उनके पास जनता का बल. वहीं बीजेपी के नत्थन शाह का कहना है कि अंतिम में फैसला उनके पक्ष में होगा.
बीजेपी प्रत्याशी नत्थन शाह
बीजेपी प्रत्याशी नत्थन शाह ने कहा कि कमलनाथ के पास धन बल है, तो वहीं उनके पास जनता का बल. नत्थन शाह ने दावा किया है कि मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटें बीजेपी की झोली में आएगी. छिंदवाड़ा से भी नकुल नाथ जल्द पिछड़ जाएंगे और बीजेपी की जीत होगी.