खंडवा। बुरहानपुर से निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह की पत्नी ने शुक्रवार को खंडवा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय और कांग्रेस पार्टी की तरफ से नामांकन दाखिल किया है. जयश्री ठाकुर ने दो नामांकन फॉर्म जमा किए हैं. इनमें से एक निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में तो दूसरा कांग्रेस पार्टी के नाम पर पर्चा दाखिल किया है. नामांकन दाखिल करने के बाद सुरेंद्र सिंह कांग्रेस कार्यालय पहुंचे, तो वहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उनका विरोध किया गया. वहां मौजूद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकेश नायक ने उन्हें समझाकर वहां से रवाना किया.
विधायक सुरेंद्र सिंह की पत्नी जयश्री ठाकुर ने भरा नामांकन, कांग्रेस ने जताया विरोध - वोट
बुरहानपुर से निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह की पत्नी ने खंडवा लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया. उन्होंने निर्दलीय और कांग्रेस पार्टी दोनों की तरफ से नामांकन दाखिल किया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर विरोध किया.
नामांकन
वहीं कांग्रेस नेता मुकेश नायक ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा और कहा कि शिवराज अधिकारियों को डराने की कोशिश कर रहे हैं और यह भ्रम फैला रहे हैं कि वे कांग्रेस की सरकार गिरा देंगे, पर हमारी सरकार मजबूत है और आज की तरह स्थिर बनी रहेगी.