मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / elections

दिव्यांग मतदाताओं के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

जिला निर्वाचन कार्यालय ने हेल्पलाइन नंबर 1800 2330036 जारी किया है. यह टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर मतदान के दिन के लिए जारी किया गया है.

दिव्यांग मतदाताओं के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

By

Published : May 9, 2019, 8:28 AM IST

Updated : May 9, 2019, 8:35 AM IST

इंदौर। दिव्यांग मतदाताओं की मदद के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय में टोल फ्री नंबर जारी किया गया है. टोल फ्री नंबर की मॉनिटरिंग के लिए सामाजिक न्याय विभाग में एक अस्थायी कंट्रोल रूम बनाया गया है. जिसके माध्यम से दिव्यांग मतदाताओं द्वारा किए जाने वाले टेलीफोन कॉल पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

दिव्यांग मतदाताओं के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

जिला निर्वाचन कार्यालय ने दिव्यांगों के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800 2330036 जारी किया है. यह टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर मतदान दिवस के लिए जारी किया गया है. इस टोल फ्री नंबर का उपयोग दिव्यांग कर सकेंगे. मतदान के दिन दिव्यांगों की मदद के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. जिसके लिए केवल एक फोन कॉल करना होगा.

इस हेल्पलाइन के माध्यम से खास सुविधा प्रदान की जा रही है. टोल फ्री नंबर के माध्यम से दिव्यांग या दिव्यांग के परिजन मतदान के लिए प्रशासन से मदद मांग सकते हैं. 19 मई को इंदौर संसदीय सीट पर मतदान होना है. इंदौर में लोकसभा निर्वाचन के लिए 14 हजार दिव्यांग मतदाता मत का उपयोग करने वाले हैं. दिव्यांग मतदाताओं को परिवहन की सुविधा और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. उन्हें घर से मतदान केंद्र तक ले जाने और मतदान केंद्र से वापस घर तक लाने की सुविधा प्रदान की जाएगी.

Last Updated : May 9, 2019, 8:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details