मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : May 3, 2019, 4:47 PM IST

ETV Bharat / elections

कृषि उपज मंडी पहुंचे बीजेपी विधायक रामपाल सिंह, केंद्र प्रभारी को लगाई फटकार

पूर्व पीडब्लूडी मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक रामपाल सिंह राजपूत किसानों की शिकायत पर रायसेन जिले के बेगमगंज कृषि मंडी पहुंचे. जहां परेशान किसानों की समस्या सुनने के बाद उन्होंने केंद्र प्रभारी को फटकार लगाई. इसके साथ ही एसडीएम को व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश दिए हैं.

बीजेपी विधायक रामपाल सिंह ने केंद्र प्रभारी को लगाई फटकार

रायसेन। जिले के कृषि मंडी में परेशान किसानों की समस्या सुनने के लिए क्षेत्रीय विधायक रामपाल सिंह बेगमगंज पहुंचे. जिसके बाद क्षेत्रीय विधायक ने किसानों की शिकायत पर केंद्र प्रभारी को फटकार लगाई. इसके साथ ही एसडीएम को व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश दिए हैं. वहीं परेशान किसान अब आंदोलन करने की चेतावनी दे रहे हैं.

बीजेपी विधायक रामपाल सिंह ने केंद्र प्रभारी को लगाई फटकार


दरअसल मामला कृषि उपज मंडी बेगमगंज का है, जहां पर किसानों को तुलाई के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. कई दिनों तक उनके माल की तुलाई नहीं होती है. मंडी में पानी जैसी सुविधा तक के लिए किसान तरस रहे हैं. भीषण गर्मी में बिना पानी के किसान परेशानी झेल रहे हैं. उन्हें दूषित पानी पीना पड़ रहा है. किसानों की शिकायत पर बीजेपी विधायक रामपाल सिंह मंडी पहुंचे. यहां किसानों ने अपनी समस्याएं उन्हें बताईं.
पूर्व पीडब्लूडी मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक रामपाल सिंह ने कहा कि किसानों का अनाज 8-10 दिन से मंडी में पड़े हुए हैं, इसके बाद भी तुलाई नहीं हो रही है. किसानों के लिये खाना-पानी की भी व्यवस्था नहीं है. उन्होंने कहा कि शिकायत करने पर अधिकारी किसानों को धमकी दे रहे हैं. किसानों को भावांतर का पैसा नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह सब नहीं चलेगा. उन्होंने तल्ख लहजे में अधिकारियों से जल्द व्यवस्थाएं ठीक करने के निर्देश दिए हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details