होशंगाबाद। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने पैतृक गांव में अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ मतदान किया. इस दौरान शिवराज ने कहा कि राष्ट्रवाद ही सब कुछ है. देशद्रोह कांग्रेस के राज में होता है, बीजेपी के राज में राष्ट्रवाद होता है.
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने डाला वोट, कहा- कांग्रेस के राज में होता है देशद्रोह, बीजेपी के नहीं - राष्ट्रवाद
शिवराज सिंह चौहान ने अपने पैतृक गांव में अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ मतदान किया. उन्होंने कहा कि यह लोकसभा चुनाव देश के भविष्य के लिए काफी महत्तवपूर्ण हैं.
शिवराज ने जैत गांव के माध्यमिक शाला स्कूल में पहुंच कर वोट डाला. जैत गांव विदिशा लोकसभा संसदीय के बुधनी विधानसभा में आता है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता के साथ-साथ दिग्विजय सिंह से भी वोट डालने से अपील की है. उन्होंने दावा किया है कि सभी आठों लोकसभा सीट बीजेपी की झोली में होगी.
शिवराज ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव देश के विकास, आम जनता के कल्याण और बच्चों के भविष्य के लिए काफी महत्तवपूर्ण हैं. उन्होंने कहा कि केवल सुरक्षा राष्ट्रवाद नहीं है. जनता का कल्याण, गरीबी हटाना, किसानों को सुविधाएं देना और बेरोजगारी हटना राष्ट्रवाद है. देशद्रोह कांग्रेस के राज में होता है, बीजेपी के राज में राष्ट्रवाद होता है.