खंडवा। शुक्रवार शाम खंडवा के गौरीकुंज में जिला निर्वाचन द्वारा आयोजित किए गए दो दिवसीय खंडवा गॉट टैलेंट प्रतियोगिता का फाइनल हुआ. इसमें कलाकारों ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया.
खंडवा गॉट टैलेंट का हुआ समापन, मतदान की दिलाई गई थपथ - लोक सभा चुनाव
जिला निर्वाचन द्वारा आयोजित किए गए दो दिवसीय खंडवा गॉट टैलेंट प्रतियोगिता का फाइनल शुक्रवार को हुआ. इसमें विजेताओं को पुरस्कार बांटे गए. साथ ही सभी लोगों को मतदान की शपथ दिलाई गई.
मतदाता जागरूकता के तहत चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों में जिला निर्वाचन की ओर से दो दिवसीय खंडवा गॉट टैलेंट प्रतियोगिता का फाइनल हुआ. इसमें गायन से लेकर मलखंब, एक्रोबिट्स, डांस, कविता पाठ, तबला वादन जैसी प्रतियोगिताएं कराई गईं, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा. प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं को क्रमशः 10 हजार, 5 हजार, 3 हजार रुपए से सम्मानित किया गया.
स्वीप के नोडल अधिकारी नीलेश रघुवंशी ने बताया कि जिला निर्वाचन की ओर से यह दो दिवसीय खंडवा गॉट टैलेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. फाइनल में 22 प्रतिभागियों के बीच मुकाबला हुआ. इसके माध्यम से सभी को शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई है. कार्यक्रम के अंत में जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले ने सभी को मतदान अवश्य करने के शपथ दिलाई.