भोपाल। राजधानी में 12 मई को लोकसभा चुनाव आयोजित किए गए. भोपाल के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुए. सुरक्षा के मद्देनजर शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहे. वहीं ईवीएम और वीवीपीएट की सुरक्षा को लेकर भी कड़े बंदोबस्त किए गए.
भोपाल में ईवीएम और वीवीपेट पर सीसीटीवी कैमरे से पहरा - भोपाल न्यूज
भोपाल के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुए. सुरक्षा के मद्देनजर शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहे.
भोपाल लोकसभा चुनाव के लिए पुरानी जेल में स्ट्रांग रूम बनाया गया. जहां ईवीएम और वीवीपेट की सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं. निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने जेल के अंदर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. ईवीएम और वीवीपैट की निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे. इस सीसीटीवी का आउटपुट जेल के बाहर एलईडी पर दिया जा रहा था. पिछले विधानसभा चुनाव में सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे थे, जिसके इस चुनाव में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए.