मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / elections

सीएम कमलनाथ कहां करेंगे चुनाव प्रचार, जानें सीएम के आज के कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल - BJP

मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभाएं करेंगे. कमलनाथ नीमच, मंदसौर जिले में कई चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.

मुख्यमंत्री कमलनाथ

By

Published : May 10, 2019, 10:42 AM IST

भोपाल: मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आज भी ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं करेंगे. कमलनाथ नीमच, मंदसौर जिले में कई चुनावी सभाओं को संबोधित कर पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में लोगों से वोटिंग करने के लिए अपील करेंगे.
मुख्यमंत्री कमलनाथ 10 मई को सुबह 10.30 बजे भोपाल से रवाना होकर 11.15 बजे नीमच पहुंचेंगे, जहां से वो सिंगोली के लिए रवाना होंगे. सीएम कमलनाथ तकरीबन 11.40 बजे मंदसौर के सिंगोली में जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 12.40 बजे सिंगोली से रवाना होकर दोपहर 12.45 बजे सीएम का कुकडे़श्वर पहुंचने का कार्यक्रम है. मुख्यमंत्री कुकड़ेश्वर में आमसभा को संबोधित करेंगे.

दोपहर 2.15 बजे मुख्यमंत्री कमलनाथ मंदसौर के शामगढ़ पहुंचेंगे और वहां जनसभा को संबोधित करेंगे. सीएम कमलनाथ 3.15 बजे शामगढ़ से रवाना होकर 3.30 बजे आगर के सुसनेर पहुंचेंगे और वहां आमसभा को संबोधित करेंगे. कमलनाथ शाम 4.30 बजे सुसनेर से रवाना होकर शाम को भोपाल पहुंचेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details