खरगोन। 19 मई को मध्य प्रदेश समेत पूरे देश में लोकसभा का अंतिम चरण का चुनाव है. 17 मई को देश भर में प्रचार-प्रसार बंद हो जाएगा. प्रचार के आखिरी दिन पीएम नरेंद्र मोदी की खरगोन जिले में चुनावी सभा होनी है. सभा में शामिल होने के लिए बीजेपी कार्यकर्ता लोगों को पीले चावल दे रहे हैं. जिसको लेकर लोगों में भी उत्साह नजर आ रहा है.
बीजेपी नेता घर-घर जाकर लोगों को क्यों दे रहे हैं पीले चावल ? - loksabhaelection2019
पुराने समय मे शादी ब्याह के मौसम में शादी का निमंत्रण घर-घर जाकर पीले चावल देते थे. समय के साथ यह प्रथा बंद हो रही है. बीजेपी ने पीएम नरेंद्र मोदी की सभा के लिए नवाचार करते हुए घर-घर जा कर निमंत्रण दे रहे हैं.
पीले चावल देकर दिया निमंत्रण
बीजेपी नगर अध्यक्ष मुकेश पंड्या ने बताया कि यह उनके क्षेत्र के लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधान मंत्री नवग्रह की नगरी खरगोन में पहली बार आ रहे हैं, लिहाजा जिले में शादी जैसा उत्सव का माहौल है.
सभा मे क्षेत्र के लोगों को सुनने के लिए आने के लिए घर-घर जा कर पीले चावल रख निमंत्रण दे रहे है. बीजेपी नगर अध्यक्ष मुकेश पंड्या ने बताया कि सभा में लोगों को आने के लिए नवाचार करते हुए बीजेपी कार्यकर्ता घर-घर जा कर पीले चावल देकर आंमत्रण दे रहे है.