भोपाल। मध्यप्रदेश के तीसरे चरण के मतदान जारी है. गोविंदपुरा विधायक कृष्णा गौर और बाबूलाल गौर ने दक्षिण पश्चिम पोलिंग बूथ में मतदान किया है. बाबूलाल गौर ने कहा कि उन्होंने नरेंद्र मोदी को वोट दिया है. अगले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही होंगे.
भोपाल में बीजेपी के वरिष्ठ नेता बाबूलाल गौर ने किया मतदान - भोपाल लोकसभा चुनाव
बाबूलाल गौर ने दक्षिण पश्चिम पोलिंग बूथ में मतदान किया है. बाबूलाल गौर ने कहा कि उन्होंने नरेंद्र मोदी को वोट दिया है. अगले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही होंगे.
बाबूलाल गौर ने किया मतदान
उन्होंने भोपाल लोकसभा चुनाव को टफ फाइट बताया है. साध्वी प्रज्ञा पर चुप्पी साधते हुए उन्होंने कहा कि उनका वोट नरेंद्र मोदी के नाम है. राजधानी में कुल 2510 पोलिंग बूथ तैयार किए गए हैं. इसी तरह शहर में 57 और सीहोर के पोलिंग बूथ को मिलाकर 588 रेबल पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं. बड़े-बड़े नेता अपने मत का प्रयोग करने पर पहुंच रहे हैं.