भोपाल। आधार कार्ड और परिचय पत्र के ना होने पर भोपाल की एक 80 साल की महिला को वोट डालने नहीं दिया गया. सरकारी स्कूल से रिटायर्ड दलजीत कौर पिछले कई सालों से अपने घर के पास बने नालन्दा पब्लिक स्कूल में मतदान करती रही हैं.
भोपाल: 80 साल की बुजुर्ग को वोट डालने से रोका गया - भोपाल इलेक्शन
आधार कार्ड और परिचय पत्र के ना होने पर भोपाल की एक 80 साल की महिला को वोट डालने नहीं दिया गया. वहीं दूसरी ओर 81 साल की बीमार महिला ने मतदान किया.
बुजुर्ग को वोट डालने से रोका
दलजीत ने बताया कि उनका बेटा विंग कमांडर है और उसकी पोस्टिंग बाहर है. दलजीत की याददाश्त कमजोर होने के कारण उनके बेटे ने सारे दस्तावेज लॉकर में रखे हैं. आज जब वह वोट देने पहुंची तो उनके पास परिचय पत्र नहीं था. उनके पास बीएचईएल का चिकित्सीय परिचय पत्र था, उन्हें वोट देने नहीं दिया गया.
वहीं दूसरी ओर 81 साल की महिला ने कस्तूरबा अस्पताल ने अपना मतदान किया.