देवास। आचार संहिता लगने के बाद से पिछले 2 महीने में देवास जिले के बागली में चालानी कार्रवाई लगातार जारी है. इस कार्रवाई के तहत पुलिस ने बड़ी संख्या में चालान काटे हैं और बड़ी राशि वसूल की गई है.
वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने काटे 700 चालान, करीब 4 लाख रुपए किए गए वसूल - mpbreaking
देवास जिले के बागली में आचार संहिता लगने के बाद से अब तक 700 चालान काटे गए हैं, जिससे 4 लाख रुपए की वसूली हुई है.
वाहन चेकिंग
बागली एसडीओपी एसएल सिसोदिया थाना प्रभारी अमित सोनी, चौकी प्रभारी महेश खर्ते की उपस्थिति में चापड़ा चौराहे पर लगातार सघन वाहन चेकिंग की गई. इस दौरान पुलिस ने लगभग 700 चालान काटे. इस चालानी कार्रवाई में लगभग 4 लाख की राशि वसूल की गई है.