नरसिंहपुर/गोटेगांव।प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर हो रहे मतदान के लिए लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. लोकतंत्र के इस महापर्व में युवा वर्ग बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं. मतदान करने में बुजुर्ग भी पीछे नहीं है. नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर 110 साल की बुजुर्ग महिला मतदाता सुंदर बाई ने व्हील चेयर पर बैठकर मतदान किया.
29 नाती-पोतों वाली 110 साल की सुंदरबाई ने की वोटिंग, व्हील चेयर पर बैठकर किया मतदान - लोकसभा चुनाव
गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र के ठेमी गांव में 110 साल की सुंदरबाई अग्रवाल ने भी मतदान किया, सुंदर बाई ने व्हील चेयर पर बैठकर मतदान किया
गोटेगांव विधानसभा सीट मंडला लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. ठेमी गांव की रहने वाली 110 साल की सुंदरबाई अग्रवाल भी अपने परिजनों के साथ मतदान करने पहुंची जिनका सभी ने स्वागत किया. सुंदर बाई ने हर चुनाव में अपने मत का प्रयोग किया है.
110 साल की उम्र में भी सुंदर बाई के मतदान करने के उनके इस जोश को हर कोई सलाम करता है. मतदान के प्रति उनका लगाव देखते ही बनता है. मध्यप्रदेश में मंडला के साथ छिंदवाड़ा, जबलपुर, सीधी, शहडोल और बालाघाट लोकसभा सीटों पर भी मतदान हो रहा है. जहां बुजुर्ग उत्साह के साथ मतदान कर रहे हैं.