विदिशा। रामायण काल में भगवान लक्ष्मण ने शूर्पणखा की नाक काटी थी भला इस बात को कौन नहीं जानता, ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला विदिशा से सामने आया है. दरअसल, उधारी के पैसे मांगने पर एक युवक की नाक काट दी. घटना कुरवाई थाना क्षेत्र के ग्राम गंभीरिया की है. फिलहाल, पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
उधारी देने वालों ने दांतों से चबा ड़ाली युवक की नाक, देखें Video - विदिशा क्राइम न्यूज
विदिशा जिले में उधारी के पैसे मांगने पर एक युवक की नाक काट दी गई. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है.
उधारी मांगने पर युवक की काटी नाक
शराब के नशे में था आरोपी
कुरवाई थाना क्षेत्र के ग्राम गंभीरिया में खूब सिंह आदिवासी ने जितेंद्र अहिरवार को पांच सौ रूपए उधार दिये थे. जब उसने पैसे वापस मांगे तो जितेंद्र और उसके परिजनों ने उसे पकड़ लिया और शराब के नशे में अपने दांतों से उसकी नाक चबा डाली. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं पीड़ित आरोपियों के खिलाफ धाराएं बढ़वाने के लिए एसपी ऑफिस के चक्कर लगा रहा है.
(Young man nose cut off in Vidisha)