उज्जैन।महिदपुर रोड स्थित ग्राम झूटावद में बीती रात चोरों ने एक बैंक को अपने निशाना बनाया. चोर बैंक में रखे किसानों द्वारा समर्थन मूल्य पर बेचे गए गेहूं की रकम की करीब 6 लाख 70 हजार की राशि उड़ाने की फिराक में थे. लेकिन वारदात को अंजाम देने से पहले ही अलार्म बजने लगा. अलार्म बजने से ग्रामीण जाग गए. बैंक के बाहर देखते देखते ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक डकैत मौका देख फरार हो गए.
बैंक में प्रवेश करते ही बजने लगा अलार्म: घटना बीती रात लगभग 1 बजे की है. यहां अज्ञात बदमाशों ने बैंक के शटर का ताला तोड़ अंदर प्रवेश कर गए और स्ट्रांग रूम में पहुंचे तो सायरन बजने लगा. अलार्म बजने से ग्रामीण और पुलिस अलर्ट हो गए. जिससे बैंक में किसानों का रखा करीब 6 लाख 70हजार बच गया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस बल के साथ शाखा प्रबंधक राजकुमार पोरवाल और रीजनल मैनेजर ने मौका मुआयना किया. इसमें पता चला कि डकैत कुछ लेकर नहीं गए हैं. (Ujjain Villagers and police alert due to sounding alarm)