शिवपुरी।जिले में एक के बाद एक लूट की वारदात लगातार घट रही है. लगभग आधा दर्जन लूट की घटनाओं को बाइकर्स गिरोह के दौरा अंजाम दिया गया है. ताजा मामला शिवपुरी के काली पहाड़ी भितगवां से सामने आया है, जहां पेट्रोल भराने गए युवक के साथ तीन बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है (shivpuri bikers gang robbery).
आरोपियों ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम: काली पहाड़ी भितगवां के रहने वाले 18 वर्षीय सुखबीर ने बताया कि, मानपुरा में उसके साथ हुई मारपीट की शिकायत दर्ज कराने वे पिछोर थाने पहुंचा था. लौटते समय युवक अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाने अचला देवी पेट्रोल पंप पर पहुंचा था. इसी दौरान बाइक पर सवार तीन युवक पहुंचे, जिन्होंने पेट्रोल कर्मचारियों को जगाकर पेट्रोल डलवाने में मदद की थी. इस बीच एक युवक ने उससे लिफ्ट मांगी. युवक को उसने अपनी बाइक पर बैठा लिया और आगे बढ़ गया. वह कुछ दूर ही जा पाया था कि पीछे बैठे युवक ने उसे बाइक रोकने को कहा, इतने में पीछे से उसके दोनों साथी भी बाइक से आ गए. तीनों ने मिलकर पहले युवक के साथ मारपीट की फिर जेब में रखा मोबाइल और साढ़े चार हजार रुपए लूट कर मौके से फरार हो गया.