उज्जैन।महिला के पास से एक बोरे में प्लास्टिक की छोटी 2 दर्जन से अधिक पोटलियां शराब से भरी मिलीं. ये महिला 20 से 30 रु के रेट में शराबियों को ये बेचती थी. महिला के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत थाना भैरवगढ़ पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है.
जहरीली शराब जब्त :महिला क्षेत्र में लंबे समय से कच्ची शराब के पाउच महिला बेच रही थी. मामला उज्जैन के भैरवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरखेड़ी का है. जहां पुलिस ने अवैध रूप से कच्ची शराब के कारोबार में लिप्त इंदिरा सांसी नामक महिला को रंगे हाथो गिरफ्तार किया है. महिला क्षेत्र में लंबे समय से कच्ची शराब के पाउच महिला बेच रही थी. थाना प्रभारी प्रवीण पाठक ने यह जानकारी दी.