मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / crime

Indore Sex Racket Busted: होटल में संचालित हो रहा था सेक्स रैकेट, आपत्तिजनक हालत में मिले युवक और युवतियां - Hotel Chandan Indore

इंदौर की भंवरकुआ पुलिस ने होटल चंदन प्लाजा (ओयो) पर छापा मारकर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. होटल से 6 युवतियों सहित गई ग्राहकों को पकड़ा है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. (Indore Police Action) (Indore Sex Racket Busted)

Etv BharatSex Racket Operated in Indore hotel
इंदौर में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश

By

Published : Aug 3, 2022, 11:27 AM IST

इंदौर।मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंड़ाफोड़ किया है. होटल से कई युवक-युवतियां आपत्तिजनक अवस्था में मिले हैं. भवरकुआं थाना क्षेत्र में एक होटल में सेक्स रैकेट संचालित हो रहा था. इसी सूचना के आधार पर भंवरकुआ पुलिस ने वहां पर दबिश दी और युवतियों को उनके ग्राहकों के साथ बड़ा पकड़ा वहीं पूरे मामले में काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है और पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस पूरे मामले में कुछ और आरोपी पकड़े जा सकते हैं

इंदौर में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंड़ाफोड़ किया है. होटल से कई युवक-युवतियां आपत्तिजनक अवस्था में मिले हैं. युवतियां ऑनलाइन तरीके से इस होटल में रुकती थी और फिर ग्राहकों को इंस्टाग्राम और फेसबुक के माध्यम से फोटो भेज कर एड्रेस देकर जहां पर बुलाया जाता था. भंवरकुआ पुलिस पूरे मामले में काफी बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस पूरे मामले में कुछ और आरोपी पकड़े जा सकते हैं.

कई दिनों से मिल रही थी पुलिस को शिकायत: भंवरकुआं पुलिस को होटल चंदन प्लाजा में सेक्स रैकेट की शिकायतें मिल रही थीं. होटल में ओयो के माध्यम से इस पूरे रैकेट को चलाया जा रहा था. पुलिस ने जब दबिश दी तो होटल में तकरीबन 6 युवतियां मिलीं. वहीं कुछ ग्राहक, होटल के मैनेजर और होटल जिस व्यक्ति ने किराए पर लिया था उसे भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है.

सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता की मॉडल पुलिस के शिकंजे में

नॉर्थ ईस्ट और बिहार की लड़कियां शामिल: पकड़ी गई युवतियों में कुछ नॉर्थ ईस्ट की हैं तो कुछ बिहार की. युवतियां यहां तक किन दलालों के माध्यम से पहुंची थी इसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. इस मामले में आने वाले दिनों में कुछ और कार्रवाई को अंजाम देने की बात कही जा रही है. भंवरकुआं पुलिस ने पहले भी क्षेत्र में सेक्स रैकेट संचालित होने के मामले में एक बड़ी कार्रवाई की थी. उस समय दिल्ली, मुंबई और कोलकाता की कई मॉडलों को सेक्स रैकेट से जुड़े होने के बाद गिरफ्तार किया था.

युवतियों को दलालों के माध्यम से जिस्म फरोशी के लिए बुलवाया जाता था. इसमें होटल संचालक और मैनेजर की भूमिका के बारे में भी पुलिस पड़ताल कर रही है. उम्मीद है कि जल्द ही इस पूरे मामले में कुछ और बड़े खुलासे हो सकते हैं.-डॉ. प्रशांत चौबे, एडिशनल डीसीपी, इंदौर

(Indore Police Action) (Indore Sex Racket Busted) (Sex Racket Operated in Indore hotel) (Girls and youth arrested)

ABOUT THE AUTHOR

...view details