मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / crime

Indore Crime News नौकर निकले दगाबाज! दवा करोबारी के घर हुई चोरी का खुलासा, 20 लाख के हीरे जड़े जेवरात बरामद - Indore latest news

इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में दवा कारोबारी के घर को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. इस पूरे मामले में पुलिस ने काफी बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पकड़े गए आरोपियों से तकरीबन 20 लाख रुपए का सामान भी बरामद पुलिस ने किया है.

Indore Crime News
इंदौर में चोरी का खुलासा

By

Published : Dec 15, 2022, 10:40 PM IST

इंदौर।खजराना थाना क्षेत्र में दवा करोबारी के घर पर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है. फरियादी विशाल नंदवानी ने रिपोर्ट की थी वह दवाइयों का व्यापार करते हैं, उनकी मां के कमरे में एक लोहे की अलमारी रखी है, जिसमें परिवार वालों के गहने रखे हुए थे. 15 नवंबर 2022 को रात्रि 9:00 बजे उनकी पत्नी ने मां के कमरे में रखी अलमारी को किसी काम से खोला तो देखा की अलमारी में रखा सामान सोने की अंगूठीया, ब्रेसलेट, चैन आदि सामान व नगदी गायब है. कोई अज्ञात बदमाश उक्त समान घर की अलमारी से चुरा कर ले गया है, घर की अलमारी का ताला टूटा हुआ नहीं था.

पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार: पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 380 IPC का प्रकरण पंजीकृत कर विवेचना में लिया. पुलिस टीम को जांच के दौरान ज्ञात हुआ कि घर में काम करने वाला सूरज काम छोड़कर अपने साथी नाबालिग युवक के साथ चला गया है. इसी क्रम में मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की संदेही सूरज लाल उम्र 19 साल निवासी बांसवाड़ा राजस्थान व 17 वर्षीय अपचारी बालक उक्त गहने बेचने की फिराक में घूम रहे हैं. जिस पर पुलिस ने संदेहियों को गिरफ्त में लेकर पूछताछ की.

Morena Smugglers Arrested चोरी की कार को एम्बुलेंस बनाकर करते थे तस्करी, पुलिस ने 5 लाख की शराब सहित 2 को किया गिरफ्तार

नौकरों ने दिया वारदात को अंजाम: पूछताछ पर संदेही सूरज ने बताया कि वह विशाल नंदवानी के मकान में बाल अपचारी के साथ करीब 4 माह से घर का काम कर रहा था, उसे 9 हजार रुपए एवं नाबालिग को 8 हजार रुपए मिलते है, उन्हें जानकारी थी की अलमारी में गहने और रुपए रखे हुए हैं. लालच आने पर दोनों ने अलमारी से गहने व नगद रुपए चुरा लिए, उसके बाद मकान से नौकरी छोड़ दी. पुलिस ने दोनों के पास से 20 लाख रुपये के जेवर बरामद कर लिये हैं. आरोपी सूरज को न्यायालय पेश किया गया, जिसका पुलिस रिमांड ने लिया है, उससे अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है, पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही कुछ और बड़े खुलासे हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details