मुरैना। मुरैना में खेत पर सो रहे किसान की हत्या कर दी. जिसके बाद उसके परिजनों ने शव रखकर सड़क पर चक्का जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया है. परिजनों का कहना है कि जब तक पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात नहीं करेंगे, तब तक वे शव को उठाने नहीं देंगे. आरोपियों ने पहले उसे लाठी-डंडों से पीटा इसके बाद मार डाला. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है.
दरअसल, गांव शेखपुर निवासी किसान राजकिशोर उर्फ राजू त्यागी खेत में खड़ी लूसन में पानी देने गया था. वह रात को ही ट्यूबवेल पर बाहर खटिया पर सो गया. रात में अज्ञात बदमाश आए और पहले उसे लाठी-डंडों से पीटा, इसके बाद धारदार हथियार से हत्या कर दी.
- तीन दिनों तक खेत में पड़ी रही लाश
शेखपुर गांव निवासी किसान राजकिशोर उर्फ राजू त्यागी एमएस रोड स्थित एक ईंट चिमनी के पीछे अपने लुसन के खेतों में पानी देने गया था. बीते 3 दिनों से खेतों को बिजली रात के समय पर आ रही थी. इसलिए राजू त्यागी दो दिन से खेत के पास ही सो रहा था. बीती रात में अज्ञात बदमाशों ने किसान राजकिशोर उर्फ राजू त्यागी की सोते समय उसकी हत्या धारदार हथियार से कर दी.
पुजारी की धारदार हथियार से हत्या
- नाराज परीजनों ने किया चक्का-जाम
जब परिजन उन्हें देखने गए तो उनकी लाश खेत में पड़ी मिली. इस घटना से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने मुरैना-कैलारस सड़क पर शव रखकर लगभग एक घंटे से अधिक समय तक चक्का जाम किया गया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक सूबेदार सिंह रजौधा भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने की कोशिश की गई. परिजन और ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के मौके पर आने की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. वहीं घटनास्थल पर फोरेंसिक की टीम और डॉग स्कॉट की टीम भी पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. परिजनों का आरोप है कि आज से 20 साल पहले भी उनके बड़े भाई पर इसी तरह का हमला किया गया था.