मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / crime

फांसी के फंदे पर झूले पति-पत्नी, जांच में जुटी पुलिस - panna police

पन्ना के धरमपुर थाना क्षेत्र में नवविवाहित पति-पत्नी ने अज्ञात कारणों के चलते मौत को गले लगा लिया. दोनों का शव उनके ही घर से बरामद हुआ. वहीं पन्ना पुलिस आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है.

hanging husband and wife, panna news,
फांसी के फंदे पर झूले पति-पत्नी, जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Mar 14, 2021, 4:25 PM IST

पन्ना। जिले के धरमपुर थाना अंतर्गत नारायणपुर में उस वक़्त हड़कंप मच गया, जब नवविवाहित दंपति की घर में ही फांसी के फंदे पर झूलती लाश मिली. शुरुआती जानकारी के अनुसार मृतक राजेन्द्र लोध और उसकी पत्नी उमा लोध ने घर के अंदर टाट की रस्सी से फांसी लगा ली. फिलहाल पति-पत्नी की आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है.

जानकारी के मुताबिक जब दोनों ने फांसी लगाई, उस समय घर पर कोई नहीं था. वहीं परिजन की माने तो मृतक ने अपने ससुर को फोन लगा कर इतना कहा था कि आपकी लड़की मर गई. मैं भी मर रहा हूं. जब तक परिजन घर पहुंचे तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. वहीं घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

10वीं की छात्रा ने पिता से प्रताड़ित होकर लगाई फांसी, सुसाइड नोट बरामद

हालांकि, अभी यह स्पष्ट नही हो पाया है कि दोनों ने किन परिस्थितियों के चलते यह कदम उठाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details