पन्ना। जिले के धरमपुर थाना अंतर्गत नारायणपुर में उस वक़्त हड़कंप मच गया, जब नवविवाहित दंपति की घर में ही फांसी के फंदे पर झूलती लाश मिली. शुरुआती जानकारी के अनुसार मृतक राजेन्द्र लोध और उसकी पत्नी उमा लोध ने घर के अंदर टाट की रस्सी से फांसी लगा ली. फिलहाल पति-पत्नी की आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है.
जानकारी के मुताबिक जब दोनों ने फांसी लगाई, उस समय घर पर कोई नहीं था. वहीं परिजन की माने तो मृतक ने अपने ससुर को फोन लगा कर इतना कहा था कि आपकी लड़की मर गई. मैं भी मर रहा हूं. जब तक परिजन घर पहुंचे तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. वहीं घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.