छिंदवाड़ा।छिंदवाड़ा में कोतवाली पुलिस ने गणेश पंडाल की आड़ में जुआ खेल रहे 9 लोगों को रंगे हाथों पकड़ा. ये सभी जुआरी चंदन गांव में राजा की बगिया के पास जुआ खेल रहे थे. मुखबिर की सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने जुआ फड़ पर छापामार कार्रवाई की. पुलिस ने मौके से 69000 की नकदी, ताश के पत्तों की गड्डी बरामद की है. (Gambling at ganesh panadal)
कई दिनों से चल रहा था जुएं की फड़ : कार्रवाई को लेकर सीएसपी प्रियंका पांडे ने बताया कि कई दिनों से मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि, राजा की बगिया के पास जुएं का फड़ संचालित किया जाता है. लेकिन इसमें पुलिस सफलता हासिल नहीं कर पा रही थी. इस बार पुख्ता जानकारी मिली थी. उसके बाद प्लानिंग के साथ पुलिस की टीम ने दबिश दी. जहां पर आरोपियों को रंगे हाथों जुआ खेलते गिरफ्तार किया गया. छापेमारी में पुलिस ने सभी 9 आरोपी दुर्गेश, झनक लाल, आसिफ, मोहम्मद,सलीम शब्बीर, विशाल, आंनद कराडे, गोलू, शिवराज अमराते, रोहित मंडराह को रंगे हाथों पकड़ लिया है. इन आरोपियों में एक आदतन अपराधी भी शामिल है. कार्रवाई को कोतवाली पुलिस के टीम उप निरीक्षक रविंद्र पवार, उपनिरीक्षक राहुल काकोडिया, प्रधान आर हितेश शर्मा, आर शुभेंद्र चौहान, आर सागर मार्सकोले, आर राजकुमार वरकड़े ने अंजाम दिया. (Chhindwara Crime News, CSP Priyanka Pandey)