मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / crime

कान्हा नेशनल पार्क की फर्जी वेबसाइट बनाकर कर रहा था रिसोर्ट की बुकिंग, हुआ गिरफ्तार, ऐसे हुआ पूरा खुलासा

एक युवक कान्हा नेशनल पार्क की फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को ठग रहा था. इस वेबसाइट से रिसोर्ट बुकिंग की जा रही थी. उसने कई लोगों को ठगा है. बुकिंग के नाम पर ठगने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. (Booking of resort by fake website)

Booking of resort by fake website
कान्हा नेशनल पार्क की फर्जी वेबसाइट

By

Published : Apr 8, 2022, 4:17 PM IST

बालाघाट।एक युवक कान्हा नेशनल पार्क की फर्जी वेबसाइट बनाकर रिसोर्ट के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर रहा था. इस ठग को बैहर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अनूपपुर के बिजूरी निवासी अजय कुमार गर्ग उर्फ अजय कुमार शुक्ला कान्हा नेशनल पार्क के कान्हा ट्रेजर इन, अरण्य एवं ग्रांड पीपल रिसोर्ट में काम कर चुका है. वहां रहकर उसने रिसोर्ट की बुकिंग आदि के तरीके देखे. इसके बाद उसके दिमाग में फितूर घूमा और उसने एक फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों की बुकिंग लेनी शुरू कर दी. एक होटल के नाम पर वह फर्जी बाउचर भीकाट रहा था. शिकायत मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

अपने खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर कराता था रुपए :कान्हा नेशनल पार्क ऑनलाइन सफारी के नाम से युवक ने फर्जी वेबसाइट तैयार की. कान्हा सफारी के लिए विभिन्न राज्यों से आने वाले लोगों की वह फर्जी बुकिंग करता था. बुकिंग कराने वाले लोगों को वह फर्जी इ-वाइस भेजता था. उनसे रिसोर्ट में ठहरने एवं सफारी आदि के संपूर्ण किराये की राशि वह अपने खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर करा लेता था. आरोपी अजय गर्ग उर्फ अजय शुक्ला ने मोबाइल नंबर 8458920675 नंबर की सिम से कई लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी की. पुलिस को इसकी शिकायत मिली. पुलिस ने युवक के पास से मोबाइल फोन और सिम बरामद की है, जिससे वह ठगी कर रहा था।

युवक ने खुद को एक्टर बताकर युवती को फंसाया, रेप करता रहा, 20 लाख रुपए भी हड़प लिए

रिसोर्ट मैनेजर ने की पुलिस से शिकायत

सेरेनिटि जंगल रेट्रिट गुदमा के नाम से फर्जी हॉटल बाउचर से ठगी करने के संबंध में पुलिस को मैनेजर से मिली थी. मैनेजर ने पुलिस को बताया था कि अजय कुमार गर्ग नामक कोई व्यक्ति द्वारा उनके रिसोर्ट के फर्जी बाउचर तैयार कर लोगों की ऑनलाइन बुकिंग कराई जा रही है. इससे ना केवल उन्हें नुकसान हो रहा है बल्कि उनके प्रतिष्ठान का भी नाम खराब हो रहा है. व्यवसाय पर भी इसका विपरीत असर पड़ रहा है. अजय कुमार गर्ग द्वारा उनके प्रतिष्ठान के नाम से ऑनलाइन ठगी की जा रही है. इसके बाद शिकायत को बैहर पुलिस ने गंभीरता से लिया. इसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी की तलाश की. (Booking of resort by fake website)

ABOUT THE AUTHOR

...view details