बालाघाट।एक युवक कान्हा नेशनल पार्क की फर्जी वेबसाइट बनाकर रिसोर्ट के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर रहा था. इस ठग को बैहर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अनूपपुर के बिजूरी निवासी अजय कुमार गर्ग उर्फ अजय कुमार शुक्ला कान्हा नेशनल पार्क के कान्हा ट्रेजर इन, अरण्य एवं ग्रांड पीपल रिसोर्ट में काम कर चुका है. वहां रहकर उसने रिसोर्ट की बुकिंग आदि के तरीके देखे. इसके बाद उसके दिमाग में फितूर घूमा और उसने एक फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों की बुकिंग लेनी शुरू कर दी. एक होटल के नाम पर वह फर्जी बाउचर भीकाट रहा था. शिकायत मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
अपने खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर कराता था रुपए :कान्हा नेशनल पार्क ऑनलाइन सफारी के नाम से युवक ने फर्जी वेबसाइट तैयार की. कान्हा सफारी के लिए विभिन्न राज्यों से आने वाले लोगों की वह फर्जी बुकिंग करता था. बुकिंग कराने वाले लोगों को वह फर्जी इ-वाइस भेजता था. उनसे रिसोर्ट में ठहरने एवं सफारी आदि के संपूर्ण किराये की राशि वह अपने खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर करा लेता था. आरोपी अजय गर्ग उर्फ अजय शुक्ला ने मोबाइल नंबर 8458920675 नंबर की सिम से कई लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी की. पुलिस को इसकी शिकायत मिली. पुलिस ने युवक के पास से मोबाइल फोन और सिम बरामद की है, जिससे वह ठगी कर रहा था।