बैतूल।जिले के आठनेर थाना क्षेत्र के गांव में रहने वाली नाबालिग के साथ गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म किया था. पुलिस ने आरोपी सुभाष नागले को गिरफ्तार कर 18 नवंबर को शहर में उनका जुलूस निकाला. उसके साथ ही दुराचार के 1 और आरोपी का भी जुलूस निकाला गया. चिचोली थाना प्रभारी अजय सोनी ने बताया कि ''दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार आरोपी अजबगढ़ निवासी और ग्राम पंचायत रजापुर का रोजगार सहायक सुभाष नागले है. वह वर्ष 2014 से एक नाबालिग के साथ लिव इन रिलेशनशिप था. नाबालिग द्वारा की गई शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया, आरोपी का शुक्रवार को शहर में थाना कार्यालय से बस स्टैंड तक जुलूस निकाला गया. जिसके बाद उसे भैंसदेही न्यायालय में पेश किया गया''.
Betul Rape Case 2 किशोरियों के साथ रेप, पुलिस में आरोपियों को गिरफ्तार कर निकाला जुलूस - एमपी हिंदी न्यूज
बैतूल जिले में दो किशोरियों के साथ रेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को उनका जुलूस निकाला. दुष्कर्म के दोनों मामले बैतूल जिले के आठनेर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव के हैं.
रेप के आरोपी को 6 घंटे में पुलिस ने किया गिरफ्तार, अवैध दुकान पर चलाया बुलडोजर [VIDEO]
बिस्किट खिलाने का लालच देकर घर बुलाया, किया दुष्कर्म:आठनेर थाना क्षेत्र में ही 13 नवम्बर को एक अन्य ग्राम में 14 वर्षीय मंदबुद्धि बालिका के साथ घर के पास रहने वाले अनिल झोड़ नामक आरोपी ने दुष्कर्म किया था. आरोपी ने उसे बिस्किट खिलाने का लालच देकर अपने घर पर बुलाया, उसके बाद वारदात को अंजाम दिया. घटना की जानकारी बालिका के माता-पिता को हुई तो वह थाना आठनेर पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई थी. शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसका भी जुलूस निकाल कर न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया.