मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / crime

Betul Crime News: भाई ने बहन के प्रेमी पर धारदार हथियार से किया हमला, जिला अस्पताल भर्ती, पुलिस जांच में जुटी - बैतूल क्राइम न्यूज

बैतूल में एक भाई ने बहन के प्रेमी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसके बाद युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां फिलहाल उसका इलाज जारी है. (Betul Crime News)

Betul Crime News Brother attacked sister lover
बैतूल में भाई ने बहन के प्रेमी पर किया हमला

By

Published : May 31, 2022, 10:51 PM IST

बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील के पाथाखेड़ा में रात करीब 8 बजे एक युवक पर प्रेमिका के भाई ने हमला कर दिया. दरअसल, वह आरोपी अपनी बहन से युवक के बात किए जाने से खफा था, जिसके चलते उसने अपनी बहन के प्रेमी पर हमला कर दिया, धारदार हथियार के वार से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन -फानन में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया.

गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर:पुलिस के अनुसार पाथाखेड़ा निवासी अनिकेत एक युवती से बात करता था, जब इस बात की जानकारी युवती के भाई को लगी तो गुस्साए भाई ने बहन के प्रेमी को गले में धारदार हथियार से प्रहार कर दिया. जिसके बाद में गंभीर रूप से घायल युवक को परिजनों ने घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां पर उसकी हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां घायल का इलाज जारी है.

Live video: गर्भवती महिला की मौत पोस्टमार्टम के दौरान हंस रहे थे पति और ससुर, मायके वाले भड़के, जमकर चले लात घूंसे

जांच में जुटी पुलिस:पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 'घायल खतरे से बाहर है, उसके गले मे 14 सेमी का घाव आया है, जिसका इलाज बैतूल के जिला अस्पताल में जारी है. फिलहाल पाथाखेड़ा पुलिस मामले की जांच कर रही है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details