बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील के पाथाखेड़ा में रात करीब 8 बजे एक युवक पर प्रेमिका के भाई ने हमला कर दिया. दरअसल, वह आरोपी अपनी बहन से युवक के बात किए जाने से खफा था, जिसके चलते उसने अपनी बहन के प्रेमी पर हमला कर दिया, धारदार हथियार के वार से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन -फानन में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया.
गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर:पुलिस के अनुसार पाथाखेड़ा निवासी अनिकेत एक युवती से बात करता था, जब इस बात की जानकारी युवती के भाई को लगी तो गुस्साए भाई ने बहन के प्रेमी को गले में धारदार हथियार से प्रहार कर दिया. जिसके बाद में गंभीर रूप से घायल युवक को परिजनों ने घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां पर उसकी हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां घायल का इलाज जारी है.