उज्जैन। मध्यप्रदेश एवं जिला कुश्ती संघ ने कुश्ती एरिना में दंगल का आयोजन किया. ईरान के रज्जा और भारत के तरु पहलवान के बीच 25 मिनट का मुकाबला चला, दोनों बराबरी पर रहे.
ईरान के रज्जा और भारत के तरु पहलवान के बीच दंगल, खेलप्रेमियों ने जमकर उठाया लुत्फ
मध्यप्रदेश और उज्जैन जिला कुश्ती संघ के संयुक्त तत्वावधान में मध्यप्रदेश कुश्ती संघ ने कुश्ती एरिना में दंगल का आयोजन किया. इसमें देश के ख्यात पहलवानों सहित ईरान से भी एक पहलवान ने शिरकत की.
मध्यप्रदेश और उज्जैन जिला कुश्ती संघ के संयुक्त तत्वावधान में मध्यप्रदेश कुश्ती संघ ने कुश्ती एरिना में दंगल का आयोजन किया. इसमें देश के ख्यात पहलवानों सहित ईरान से भी एक पहलवान ने शिरकत की. ईरान के रज्जा पहलवान और पूर्व संभाग केसरी तरु यादव के बीच 25 मिनट तक कड़ा मुकाबला चला. अंतिम राउंड तक दोनों के बीच फैसला नहीं हुआ और वे बराबरी पर रहे. खेलप्रेमियों ने इस कुश्ती का खूब लुत्फ उठाया.
मध्यप्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष और विधायक मोहन यादव ने बताया कि दंगल में पंजाब, महाराष्ट्र, चंडीगढ़, हरियाणा, राजस्थान, मेरठ और यूपी से आए पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन किया. उज्जैन जिला सहित संभाग के पहलवानों ने भी दंगल में भागीदारी की. कुश्ती एरिना में सैकड़ों की संख्या में खेलप्रेमियों ने कुश्ती का आनंद उठाया.