उज्जैन। जन सुनवाई में अपनी फरियाद लेकर पहुंची महिला ने अपनी समस्याओं से परेशान होकर आत्महत्या करने की कोशिश की. महिला ने अपने ऊपर केरोसिन डाल कर आग लगाने की कोशिश की, तभी मौके पर मौजूद लोगों ने महिला को रोका और उसे कलेक्टर से मिलवाया.
उज्जैन: जनसुनवाई में महिला ने की आत्मदाह की कोशिश, मौके पर मौजूद लोगों ने बचाई जान - public hearing in ujjain
उज्जैन कलेक्टर ऑफिस में चल रही जनसुनवाई के दौरान आज एक महिला ने अपने ऊपर केरोसिन डाल कर आत्महत्या करने की कोशिश की, पर समय रहते वहां मौजूद अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों ने महिला को रोका.
![उज्जैन: जनसुनवाई में महिला ने की आत्मदाह की कोशिश, मौके पर मौजूद लोगों ने बचाई जान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4188488-thumbnail-3x2-img.jpg)
जनसुनवाई में महिला ने की आत्मदाह की कोशिश
जनसुनवाई में महिला ने की आत्मदाह की कोशिश
अपनी फरियाद लेकर जनसुनवाई में पहुंची महिला की मांग है, की पुलिस ने जिस झूठी रिपोर्ट के आधार पर उसके बेटे और भाई को पर मामला दर्ज किया है उसे वापस लिया जाए. महिला का यह भी आरोप है कि इसकी बार- बार पुलिस से शिकायत करने के बावजूद पुलिस नही सुनती है और पैसों की मांग भी करती है. इतना ही नही महिला का यह भी आरोप है कि अशोक नामक का पुलिस प्रशासन भी साथ दे रहा है और उसे पुलिस का प्रोटेक्शन भी मिला हुआ है.