उज्जैन(Ujjain)।जिले के नरवर क्षेत्र के पालखंदा गांव में एक ही परिवार के दो पक्षों में आपसी विवाद के चलते एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के घर में घुसकर मारपीट करने, लट्ठ बरसाने और पत्थर फेंकने का मामला सामने आया है. एक ही परिवार में बंटे दो पक्ष में से एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर मे घुस कर मिर्च फेंक पथराव किया और लट्ठ भी बरसाए, जिसमें पूरा परिवार गंभीर रूप से घायल हो गया. डायल 100 की मदद से घायलों को अस्प्ताल पहुंचाया गया है. घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है.
मामला थाना नरवर क्षेत्र के ग्राम पालखंदा का है जहां 3 माह पूर्व एक परिवार में ओमप्रकाश नाम के व्यक्ति की मौत हो गई थी. सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार ओमप्रकाश की दो पत्नियां थी जिसमें से एक श्यामा बाई है और एक पवित्रा बाई है. पवित्रा बच्चों के साथ ओमप्रकाश के साथ रहती थी और श्यामा अलग जो ओमप्रकाश के मरने के बाद मकान पर मालिकाना हक जता रही है. जिसको लेकर ही देर रात 12 बजे विवाद हुआ.