मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

प्रेमी युगल पर अज्ञात बदमाशों ने किया हमला, युवक को अर्धनग्न कर फेंका - पिड़ित रणदीप सिंह चवाला

इंदौर-उज्जैन हाईवे पर प्रेमी युगल के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट के बाद अज्ञात बदमाशों ने युवक को लालगेट पर फेंक दिया और फरार हो गए.

Pritha Randeep Singh Chawla
पिड़ित रणदीप सिंह चवाला

By

Published : Jan 23, 2021, 8:31 AM IST

उज्जैन। इंदौर-उज्जैन हाईवे पर मारपीट का मामला सामने आया है. घर से भागे प्रेमी युगल से अज्ञात लोगों ने मारपीट की. मारपीट के बाद युवक को अर्धनग्न अवस्था में उज्जैन के लालगेट पर फेंककर आरोपी फरार हो गए. सूचना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

दरअसल एक युवती अपने प्रेमी रणदीप सिंह चवाला के साथ कही चली गई थी. जिसके बाद परिवार ने युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पुलिस ने जांच के दौरान युवक-युवती से संपर्क किया. पुलिस ने दोनों को पूछताछ के लिए एसपी कार्यालय बुलाया. युवक अपने दो दोस्तों के साथ युवती को लेकर इंदौर से उज्जैन एसपी कार्यालय जा रहा था. इसी दौरान अज्ञात बदमाश उनका पीछा कर रहे थे. युवक ने घबराकर गाड़ी को पंथपिपलई गांव की ओर मोड़ दिया. पंथपिपलई में 15 से ज्यादा लोगों ने युवक के साथ मारपीट की. मारपीट के बाद युवक को अर्धनग्न अवस्था में लाल गेट पर फेंक कर चले गए.

प्रेमी युगल पर अज्ञात बदमाशों ने किया हमला
  • अर्धनग्न कर लाल गेट पर फेंक दिया

    पीड़ित युवक ने बताया कि वो अपनी प्रेमिका और दो दोस्तों के साथ इंदौर से उज्जैन एसपी कार्यालय जाने के लिए में निकला था. इसी बीच सांवेर के पास कुछ लोग उसका पीछा करने लगे. ऐसे में उसने अपना वाहन सांवेर की तरफ मोड़ लिया.अज्ञात लोग उनके पास पहुंचे और मारपीट करने लगे. दोनों दोस्त अपनी जान बचाकर वहां से भाग गए. लेकिन उसे और उसकी प्रेमिका से मारपीट करते हुए, फार्म हाउस पर ले गए. फार्म हाउस पर जान से मारने की धमकी दी. और उसके कपड़े उतारकर लाल गेट पर फेंक दिया.
  • पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस

वहीं पूरे मामले में पुलिस जांच में जुट गई है. जांच अधिकारी सीएसपी वंदना चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि मेवाड़ हॉस्पिटल से सूचना मिली थी. कि एक युवक और युवती थाने में पेश होने आ रहे थे, लेकिन कुछ अज्ञात लोगों ने उनके साथ मारपीट की है. घायल युवक के मुताबिक 15 से 16 बदमाशों ने उस पर हमला किया. पुलिस ने युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details