उज्जैन। मौसम कोई भी हो बड़े शहर के यातायात में शोर शराबे के बीच सिग्नल पर दो मिनट रुकना आम लोगों को भारी पड़ता है, इस माहौल में अक्सर लोगों की झल्लाहट भी देखने को मिल जाती है, लेकिन ऐसे ही माहौल में एक ट्रैफिक हवलदार अपनी पूरी ड्यूटी एक्टिव मोड में करता है. बात कर रहे हैं, उज्जैन के चामुंडा माता चौराहे पर तैनात ट्रैफिक हवलदार अशोक गौड़ की जो अपने अनोखे अंदाज में ट्रैफिक कंट्रोल करते हैं और इसके चलते वह खासे लोक प्रिय भी हो गए हैं.
उज्जैन में पदस्थ अशोक अपने अंदाज को लेकर देश भर में फेमस इंदौर के ट्रैफिक हवलदार रंजीत को अपना आदर्श मानते हैं. अशोक न सिर्फ स्टाइलिश गेस्चर पोस्चर के साथ ट्रैफिक मैनेजमेंट करते हैं, बल्कि बुजुर्गों और द्विव्यांग जनों को रोड क्रॉस करने में मदद भी करते हैं. अशोक लोगों को यातायात के नियमों का पाठ भी पढ़ाते हैं, ट्रैफिक विभाग के आला अधिकारी अशोक के काम की तारीफ करते हैं और एसपी सचिन अतुलकर ने अशोक की मेहनत और लगन के लिए सम्मानित करने की बात कही है.