मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

उज्जैन को लॉ कॉलेज की सौगात, केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने किया लोकार्पण

उज्जैन में 6 करोड़ रुपए की लागत से पहला शासकीय लॉ कॉलेज का भवन का लोकार्पण केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत और उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने किया.

Union Minister Thavarchand Gehlot inaugurated Law College building in ujjain
लॉ कॉलेज का भवन का लोकार्पण

By

Published : Oct 8, 2020, 10:28 PM IST

उज्जैन। शहर में 6 करोड़ से अधिक की लागत से पहला शासकीय लॉ कॉलेज भवन बनकर तैयार हुआ है. करीब 5 हजार वर्ग मीटर में बने दो मंजिला कॉलेज भवन को बार काउंसलिंग ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के अनुसार बनाया गया है. यहां मूट कोर्ट को सुप्रीम कोर्ट की तरह बनाया गया है. देवास रोड पर करीब 6.50 करोड़ रुपए खर्च कर दो मंजिला लॉ कॉलेज बनाया गया है, जिसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत और उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव और सांसद अनिल फिरोजिया ने किया.

लॉ कॉलेज का भवन का लोकार्पण

केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने कॉलेज भवन की सौगात पर सबको बधाई दी है. वहीं उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने बताया कि अब लॉ कॉलेज सम्राट विक्रमादित्य के नाम से जाना जाएगा. इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव कहा की प्रदेश के सभी 200 सरकारी कॉलेजों में जो भी कमी है, उसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा.

पीडब्ल्यूडी की पीआईयू विंग द्वारा तैयार किया गए इस कॉलेज का काम पूरा हो चुका है. कॉलेज की पहली मंजिल पर 7 कक्ष, दूसरी मंजिल पर पांच कक्ष, सहित अन्य निर्माण किए गए हैं. यह उज्जैन शहर का पहला शासकीय लॉ कॉलेज होगा, जिसका खुद का भवन होगा, अब तक विधि कॉलेज माधव कॉलेज से संचालित हो रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details