उज्जैन। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी महाकाल की नगरी उज्जैन सहित मामलवा को 6247 करोड़ रुपये से बनने वाली 550 किलोमीटर की कई सड़कों का शिलान्यास किया. इनमें मामला को कई हाईवे से जोड़ने वाली 4लेन और 2 लेन रोड़ भी शामिल हैं. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सहित प्रदेश के कई मंत्री भी मौजूद रहे. केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दिव्यांग पार्क का भी जायजा लिया. इसके बाद वे पत्नी के साथ महाकालेश्वर का आशीर्वाद भी लेने पहुंचे.
इन सड़कों की रखी गई नींव
जिन सड़कों का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया उनमें 992 करोड़ की लागत से बन रहे उज्जैन-देवास फोरलेन का चौड़ीकरण शामिल है. जिसकी लम्बाई 41 किलोमीटर है. 498 करोड़ की लागत से 134 किलोमीटर लंबी उज्जैन-झालावाड़ टू लेन सड़क का लोकार्पण हुआ. उज्जैन-बदनावर फोरलेन सड़क जिसकी लागत 1352 करोड़ है और लंबाई 69 किलोमीटर है इसका शिलान्यास किया गया. इसके अलावा उज्जैन-गरोंठ पैकेज-1 फोरलेन, लंबाई 42 किलोमीटर है. उज्जैन गरोंठ फोरलेन पैकेज-2, 48 किलोमीटर और उज्जैन-गरोंठ पैकेज-3, 46 किलो मीटर, जवासियापंथ-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज, 17 किलो मीटर रोड़ के अलावा सुसनेर, जीरापुर सहित अन्य सड़कों का भी लोकार्पण और शिलान्यास किया गया.
एमपी में विकास की राह होगी आसान उज्जैन और मालवा की बदलेगी तस्वीर , नितिन गडकरी ने किया 550 किलोमीटर लंबी सड़कों का शिलान्यास, एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाए जाएंगे बस पोर्ट
पूरी हो रही है पीएम की इच्छा
इस मौके पर उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया ने बताया कि प्रधानमंत्री की मंशा है कि पूरे शहरों को NHI से जोड़ा जाए ताकि रोजगार के साधन बढ़ें. उनकी यह इच्छा पूरी हो रही है. उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज का सपना है कि उज्जैन को धार्मिक पर्यटन से जोड़ा जाए. इसके लिए जो प्रयास किए गए हैं उनका नतीजा है कि आज हमको 550 किलो मीटर से अधिक लंबी सड़कें मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि करोड़ों लोग साल भर में बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आते हैं, अब उनको आने-जाने में सुविधा होगी.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की बड़ी घोषणाएं
- नितिन गडकरी ने घोषणा करते हुए कहा कि उज्जैन से झालावाड़ 50 km फोर लेन किया जाएगा.
- गडकरी ने कहा, हवा में चलने वाली बस असंभव नहीं है. अभी उत्तराखंड और हिमाचल में हम उसके लिए काम कर रहे हैं.
- हवाई बस को लेकर कहा, 30 से 40 लोगों के बैठने की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूरे उज्जैन शहर में बस चलाने के लिए काम करेंगे. जिससे नीचे का ट्रैफिक पूरा व्यवस्थित हो जाएगा.
- एयरपोर्ट की तर्ज पर डेवलप होंगे बसपोर्ट, नितिन गडकरी ने कहा कि मैं बसपोर्ट को एयरपोर्ट जैसा बनाने को तैयार हूं.
- नितिन गडकरी ने घोषणा करते हुए कहा कि देवास-उज्जैन फोरलेन करने के लिए मैं तैयार हूं. लेकिन मेरी शर्त है सरकार सिर्फ घर आधिग्रहित करने का काम करे, मैं फोरलेन बनाने का काम करूंगा.
- गडकरी ने कहा, चंबल के हाईवे को मंजूर कर दिया है. नर्मदा के एक्सप्रेस हाईवे को लेकर आप दिल्ली आ जाइए, हम अध्ययन कर आगे दिशानिर्देश तय करेंगे.
- नितिन गडकरी ने कहा, जिस हाईवे पर मेरी गाड़ी दौड़ी थी, उसका अनुभव मैंने महसूस किया. अब उसी हाईवे की उज्जैन से कनेक्टिविटी हो जाएगी, तो उज्जैन के विकास के लिए काफी मात्रा में इंडस्ट्री को प्रोत्साहन मिलेगा.