मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Anil Firojiya Weight Loss Story: सांसद ने 32 किलो वजन कम करके कमाए 2300 करोड़, नितिन गडकरी ने दिया था चैलेंज - सांसद ने 32 किलो वजन कम करके कमाए 2300 करोड़

उज्जैन के सवा सौ किलो वजन रखने वाले बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया आजकल फिटनेस फ्रीक हो गए हैं. हो भी क्यों ना, आखिर वजह ही ऐसी है. जिस उज्जैन ने उन्हें चुनकर संसद में भेजा है. उसी की खातिर वो अपना वजन कम करने की जद्दोजहद में लग गए हैं. वजह है केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिला फिटनेस चैलेंज. लेकिन उस चुनौती ने अनिल फिरोजिया को दुनिया का शायद सबसे महंगा सांसद बना दिया है. देखिए खास रिपोर्ट...(Union Minister Nitin Gadkari challenge) (Nitin Gadkari challenge Ujjain BJP MP) (Ujjain BJP MP Anil Firojia fitness freak) (Ujjain Anil Firojia fitness freak weight loss 32 KG) (Anil Firojiya Weight Loss Story)

MP Anil Firojia Fitness Challenge
सांसद अनिल फिरोजिया फिटनेस चैलेंज

By

Published : Oct 18, 2022, 9:00 AM IST

Updated : Oct 18, 2022, 9:40 AM IST

उज्जैन।सांसद अनिल फिरोजिया ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा दिया गया फिटनेस चैलेंज स्वीकार कर लिया है. फिरोजिया अब सवा सौ किलो के हैं और यह चैलेंज उन्होंने उज्जैन के विकास की खातिर स्वीकार किया है. दरअसल,24 फरवरी 22 को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी उज्जैन में थे. इस दौरान नितिन गडकरी ने उनसे वादा किया था कि, हर एक किलो वजन कम करने पर वो उज्जैन के विकास के लिए 1000 करोड़ रुपये देंगे. वो तीन महीने में अपना वजह 15 किलो कम कर चुके हैं. जाहिर है, ये जतन वो अपनी फिटनेस के लिए तो कर ही रहे हैं, लेकिन कहानी में एक पेच और है. जितना सांसद का वजन कम होगा उसी अनुपात में संसदीय क्षेत्र को मिलने वाले पैसे का वजन बढ़ता जाएगा. (Union Minister Nitin Gadkari challenge) (Nitin Gadkari challenge Ujjain BJP MP) (Ujjain BJP MP Anil Firojia fitness freak) (Ujjain Anil Firojia fitness freak weight loss 32 KG)

सांसद ने 32 किलो वजन कम करके कमाए 2300 करोड़

गडकरी का वादा पूरा: गुरुवार को हुई बैठक में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को उनका वादा याद दिलाकर जावरा, नागदा,उन्हेल,उज्जैन पीथमपुर सड़क को फोर लेन बनाने का आग्रह किया था. जिस पर उन्होंने मोहर लगा दी है. जो 2100 करोड़ में बनेगी. इसके लिए 450 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. मीटिंग में ही सांसद ने गडकरी को रोपवे की याद दिलाई तो उन्होंने 209 करोड़ का प्रोजेक्ट को भी तत्काल मंजूर करवा लिया. सांसद ने कहा कि, सात महीने पहले गडकरी ने वजन कम करने के लिए कहा था. इसलिए 32 किलो कम करके क्षेत्र के लिए 2300 करोड़ की योजना मंजूर करवा चुके हैं. (Anil Firojiya Weight Loss Story)

सांसद अनिल फिरोजिया फिटनेस चैलेंज

Anil Firojia lost 15kg: नितिन गडकरी की शर्त पर सांसद अनिल फिरोजिया ने घटाया 15 किलो वजन, अब मांगा अपना हक, देखें Video

सांसद खुद को ऐसे रखते हैं फिट:केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने स्थानीय सांसद अनिल फिरोजिया को अपना वजन कम करने की सलाह दी थी. उन्होंने वादा किया था कि आप जितना किलो वजन कम करोगे, मैं प्रति किलो पर एक हजार करोड़ रुपये आपके संसदीय क्षेत्र की जनता और इलाके के विकास के लिए दूंगा. उस दिन से अभी तक अनिल फिरोजिया उज्जैन के विकास के लिए लगातार अपना वजन कम करने में लगे हैं. वजन कम करने के लिए सांसद रोजाना व्यायाम करने के साथ 7 किमी पैदल भी चलते हैं. सांसद खुद को फिट रखने के लिए खानपन पर विशेष ध्यान देते हैं. 5 महीने में 32 किलो वजन कम करने के लिए गिफ्ट के तौर पर 2100 करोड़ की फोर लेन सड़क और 209 करोड़ का रोपवे की सौगात दी है. (Union Minister Nitin Gadkari challenge) (Nitin Gadkari challenge Ujjain BJP MP) (Ujjain BJP MP Anil Firojia fitness freak) (Ujjain Anil Firojia fitness freak weight loss 32 KG)

Last Updated : Oct 18, 2022, 9:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details