उज्जैन। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे. महाकाल मंदिर में परिवार के साथ पूजा अर्चना की. मंदिर में पुजारी प्रदीप गुरु ने पूजन व स्वास्ति वाचन करवाया. मंत्री के साथ सांसद अनिल फिरोजिया व अन्य मौजूद रहे. शेखावत ने मंदिर के महंत महानिर्वाणी अखाड़े के विनीत गिरी महाराज से मुलाकात भी की. मंदिर समिति ने शाल, प्रसाद व स्मृति चिन्ह से मंत्री का सम्मान किया.
उज्जैन पहुंचे तीन दिग्गज, बाबा महाकाल के दरबार में टेका मत्था
रविवार को तीन दिग्गज महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने परिवार सहित महाकाल भगवान की पूजा की. भारत सरकार के खाद्य सचिव सुधांशु पाण्डेय और जानी मानी अभिनेत्री राधा सभरवाल ने भी उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल का आर्शीवाद लिया. (Minister Gajendra Singh Shekhawat in ujjain)
उज्जैन पहुंचे तीन दिग्गज
सचिव और अभिनेत्री ने टेका बाबा के दरबार में मत्था:वहीं भारत सरकार के खाद्य सचिव सुधांशु पाण्डेय भी उज्जैन पहुंचे और भगवान महाकाल के दर्शन किये. मंदिर के पुजारी संजय गुरु ने पूजन कराया. मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष व जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने सचिव का सम्मान किया. इसके अलावा अभिनेत्री राधा सभरवाल ने बाबा महाकाल के दरबार में माथा टेका और आशीर्वाद लिया. मंदिर के पुजारी यश गुरु ने उनका पूजन कराया.
(Minister Gajendra Singh Shekhawat in ujjain)