उज्जैन। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रातः काल सुबह होने वाली भस्मारती में बाबा महाकाल के दर्शन किए. उसके बाद केंद्रीय मंत्री ने 20 करोड़ की लागत से बनने वाले ऑडिटोरियम का भूमि पूजन किया. महर्षि सांदीपनि वेद विद्या प्रतिष्ठान शहर के चिंतामन मार्ग पर बना हुआ है, जहां पर मंत्री ने यज्ञशाला, ऑडिटोरियम, कंप्यूटर लैब व स्मार्ट क्लास के भवनों का शुभारंभ किया और जो महत्वपूर्ण निर्णय लिए उसको साझा किया. वैदिक परंपरा अनुसार नौ कुंडीय यज्ञशाला का निर्माण भी वेद विद्या महर्षि सांदीपनि में किया गया. वहां से धर्मेंद्र प्रधान विक्रम विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी कार्यक्रम के तहत मार्कशीट और डिग्री वेरिफिकेशन के लिए डिजिटल लॉकर सुविधा की सौगात देने पहुंचे.
छात्र-छात्राओं को सौगात देने पहुंचे केंद्रीय मंत्री: धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, अवंतिका नगरी उज्जैन में भारत सरकार की शिक्षा विभाग के आयोजन से महर्षि सांदीपनि वेद विद्या पीठ संचालित होती है. उसी में आज नवनिर्मित यज्ञ शाला का लोकार्पण कार्यक्रम था, मेरा सौभाग्य है कि मैं बाबा महाकाल के दर्शन के साथ-साथ यज्ञशाला के लोकार्पण में शामिल हो पाया हूं. देश भर में वेद विद्या 5000 से अधीक विद्यार्थियों को पढ़ाती है. सहायता देती है, आर्थिक मद्द करती है. इसी तरह अब आगे देश के 5 जगहों पर वैद विद्या पीठ की स्थापना की जाएगी. जिसमे उज्जैन, द्वारका, बद्रीनाथ, गुवाहाटी, पूरी, शृङ्गेरी शामिल हैं. एक और महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है, वो जल्द ही सामने आएगा.