उज्जैन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और भगवान महाकाल से प्रदेश में हो रहे पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव के लिए जीत का आशीर्वाद लिया. मुख्यमंत्री चौहान के साथ उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीडी शर्मा, इंदौर के महापौर पद के प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने करीब 20 मिनट गर्भ ग्रह में भगवान महाकाल का पूजन पंचामृत अभिषेक करने के बाद भगवान को मोगरा के फूलों की माला अर्पित की. पूजन के बाद मुख्यमंत्री कुछ देर नंदीहाल में बैठकर बाबा महाकाल का ध्यान लगाया. इसके बाद महाकाल घाटी से जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की और शहर के विभिन्न मार्गो से जन आशीर्वाद यात्रा निकलना शुरू हुई.
कार्यकर्ताओं के साथ पैदल चलते नजर आए सीएम:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाकाल घाटी से खुले रथ पर सवार होकर उज्जैन नगर निगम में भाजपा की ओर से महापौर पद के प्रत्याशी मुकेश टटवाल का समर्थन में जन आशीर्वाद रैली में शामिल होकर मतदाताओं का आशीर्वाद मांगा. सीएम चौहान की जन आशीर्वाद रैली में बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता पहुंचे थे, इस दौरान हाथों में झंडा लिए कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सीएम भी पैदल चलते हुए नजर आए.
इन रास्ते से होकर गुजरी रैली:रैली महाकाल मंदिर से शुरू होकर पटनी बाजार, गोपाल मंदिर, सतीगेट, नई सड़क, दौलतगंज, मालीपुरा, देवास गेट, चामुंडा चौराहा, टावर होते हुए शहीद पार्क पर पहुंची, इस दौरान शहीद पार्क पर विशाल आमसभा को मुख्यमंत्री ने संबोधित किया, इसके पश्चात मुख्यमंत्री भोपाल के लिए रवाना हुए.