उज्जैन।माधव नगर थाना क्षेत्र में संचालित हो रहे 3 स्पा सेंटर की शिकायत पुलिस लंबे समय से मिल रही थी. क्राइम ब्रांच और माधव नगर थाना पुलिस ने शहर के इन स्पा सेंटर पर रेड की. जिसमें तीन जगह सेक्स रैकेट पकड़ा गया. स्पा सेंटर पर आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है. पुलिस ने स्पा सेंटर से 21 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया है. (Ujjain SPA Center) (Ujjain Call Girl) (Ujjain Sex Racket)
आपत्तिजनक सामग्री बरामद: सीएसपी उज्जैन विनोद कुमार मीणा के मुताबिक स्पा सेंटर में अवैध गतिविधि की शिकायत मिली थी. शनिवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने माधवनगर थाना पुलिस के साथ संचालित हो रहे स्पा सेंटरों पर दबिश दी. क्षेत्र में चल रहे स्पा सेंटरों पर सर्चिंग की गई. इसमें आजादनगर, मून थाई, आरबी जोन के सामने ऑसम और हार-फूल की गली में रिलेक्स स्पा सेंटर पर आपत्तिजनक सामग्री मिली. यहां से 12 लड़कों और 9 लड़कियों को हिरासत में लिया गया है.