उज्जैन एसपी मनोज सिंह हुए कोरोना पॉजिटिव
19:00 August 19
उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के बाद उज्जैन जिले के एसपी मनोज सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद एसपी मनोज सिंह इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल में भर्ती हो गए हैं.
उज्जैन। एसपी मनोज सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के उज्जैन दौरे के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव और एसपी मनोज सिंह मौजूद थे. मंच में मौजूद रवि परमार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद मंत्री मोहन यादव और एसपी मनोज सिंह ने अपनी कोरोना जांच करवायी. कल मंत्री मोहन यादव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी और आज मिली रिपोर्ट में एसपी मनोज सिंह भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
उज्जैन जिले में आज कोविड-19 के 23 नए मामले सामने आए हैं. उज्जैन में 16, महिदपुर तहसील में 4, बड़नगर, तराना और घटिया में एक-एक मरीज मिले हैं. जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,473 हो गई जबकि इनमें से 1,217 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं. कोरोना महामारी से जिले में अभी तक मरने वालों की संख्या 76 है और 195 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.